विस्फोटक टाइगर स्नान
थाइलैंड के खाओ ख्यू खुले चिड़ियाघर में अपने गीले शरीर से पानी को हटाते हुए इस बाघ की तस्वीर को नेशनल जियोग्राफिक की सालाना फोटो प्रतियोगिता का विजेता चुना गया है। इस तस्वीर को लिया है एशले विनसेंट ने और इसका शीर्षक दिया है ‘एक्सप्लोजन’ यानी विस्फोट।