पहाड़ पर बचपन
अरुणाचल प्रदेश के ये चारो पर्वतीय बच्चे हालांकि कर तो साइकिल की सवारी रहे हैं, लेकिन इनकी मुस्कान बता रही है कि पहाड़ी जीवन भले ही कठिन हो पर हार मानने वाले नहीं हैं। पहाड़ी बच्चों का ये गैंग इतना निडर है कि सबसे ऊंची जगहों पर खेलता है। बिना रुके बिना थके।
जम्मू कश्मीर
जम्मू और कश्मीर की वादियों में पारा भले ही शून्य से नीचे भी चले जाए लेकिन यहां ये पहाड़ी बच्चे पूरे सुकून में हैं। इन्हें न तो सर्द हवाएं चुभती हैं और न हीं बर्फ इनका रास्ता रोकती है।
कश्मीर की वादियों से लेकर लद्दाख की पथरीली जमीन इनका सबसे पसंदीदा खेल का मैदान है। भले ही गाडि़य़ों के पहिए जाम हो जाएं लेकिन इनके कदम न तो थकते हैं न ही थमते हैं।
उत्तराखण्ड
कभी चंचल कभी सौम्य, कभी शरारती तो कभी संजीदा ये उत्तराखंड के बच्चों की खासियत है। स्वभाव से शर्मीले लेकिन बेहद मिलनसार होते हैं यहां के बच्चे। बचपन से ही यहां के बच्चे मेहनतकश भी होते हैं। जोश और साहस तो मानों इनकी मुट्ठी में दबा रहता है। पल में यहां और उस पल वहां हवा से चंचल होते हैं ये बच्चे। स्कूल जाने की उम्र से ही ये छोटी छोटी जिम्मेदारियों को पूरा करना भी सीख जाते हैं।
लिटिल मॉन्क्स ऑफ लद्दाख
लद्दाख में आपको छोटे छोटे बच्चे लाल चोगे में लिपटे हुए मिल जाएंगे। अक्सर अपने साथियों के साथ धमाचौकड़ी मचाने वाले ये बच्चे बेहद सरल स्वभाव के होते हैं। हालांकि ये बेहद शर्मीले भी होते हैं। इनसे घुलने मिलने में आपको खासी मेहनत करनी पड़ सकती है। वैसे यहां के बच्चे काफी बहादुर भी होते हैं।