हिममानव दिखा कई बार…वजूद के सबूत नहीं
हिममानव का उल्लेख पहली बार पर्वतारोही बीएच होजसन ने 1832 में किया था। उनके मुताबिक उनके गाइड ने उत्तरी नेपाल स्थित पहाड़ी इलाके में लंबे-लंबे बालों से ढंके विशालकाय प्राणी को देखने की बात कही थी।
हालांकि होजसन ने साफ लिखा है कि उन्होंने कुछ नहीं देखा लेकिन इस घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने उस प्राणी को हिममानव नाम दिया। इसके बाद हिमालय के अलावा दुनिया के कई इलाकों से ऐसी खबरें मिलने लगीं। ये बात और है कि आज तक कोई भी हिममानव के अस्तित्व के पुता सबूत नहीं दे सका है।