ये तो सारे ही फेलप्स हैं
एंपरर पेंगविन्स, दिखने में जितने खूबसूरत, उतने ही एथेलेटिक। तैराकी में इनके बनाए रिकॉर्ड तो माइकल फेलप्स भी नहीं तोड़ सकते। एंपरर सभी पेंगविन्स में सबसे बड़े आकार के होते हैं। १७५० फीट गहराई तक ये डाइव लगा सकते हैं और २० मिनट सिर्फ सांस पर टिके रह सकते हैं। फोटो-पॉल निकलेन।