सावधान! यह राजाओं की आरामगाह है, खलल न पड़े
वंस इन ए लाइफ टाइम! यह नजारा कुछ ऐसा ही है। तंजानिया के सेरेनगेती के पास ३० जुलाई २०१२ को यह तस्वीर ली डेनियल डोलपायर ने। डेनियल पिछले २० साल से वाइल्ड लाइफ की तस्वीरें ले रहे हैं, लेकिन वे खुद कहते हैं-मैंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा। तस्वीर लेने के पांच मिनट बाद एक तीन शेर उठकर चले गए, बाकी तीन सोते रह गए।