उपचुनाव में दिग्गज जमीर को पटखनी
मोकोकचुंग।
पांच बार नागालैंड के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता एस.सी. जमीर उपचुनाव में नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार तोसीकोपबा लोंगकुमेर से हार गए। मोकोकचुंग के पीठासीन अधिकारी एल.जी. चिस्की ने बताया, ”जमीर को लोंगकुमेर के हाथों 1320 मतों के अंतर से हार मिली है।”
जमीर पांच बार राज्य का मुख्यमंत्री रहने के अलावा महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल के तौर पर भी काम कर चुके हैं। जमीर को 4945 मत मिले जबकि लोंगकुमेर ने 6265 मत हासिल किए। इसी साल कांग्रेस के विधायक एन. लोंगकुमेर के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए थे।
अपने राजनीति करियर में एक भी चुनाव नहीं हारने वाले जमीर ने कहा, ”यह एक मुकाबला है और किसी की जीत होनी ही है। चुनाव हारकर मैंने कुछ नहीं खोया है।”
कांग्रेस ने हालांकि जमीर की हार को ‘बड़ा अपमान’ करार दिया है। राज्य में कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को लेकर विवादों का शिकार रही है।