पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित
गोपेश्वर: वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से विकासखंड दशोली के विभिन्न गांवों में रैलियों, गोष्ठियों व निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई। इस दौरान विभाग की ओर से लोगों को गांव के आस-पास पड़ी खाली जमीन पर सघन पौधरोपण करने का आह्वान किया गया।
वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग की ओर से विकासखंड दशोली के दर्जनों गांवों में रैलियां आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। वन कर्मियों की ओर से वन एवं वन्य प्राणियों के पारिस्थितिकीय तंत्र को मजबूत करने के लिये वनों को आग से बचाने के लिये ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इसके अलावा विकासखंड के दर्जनों विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली नौनिहालों को पर्यावरण सरंक्षण की जानकारी दी गई।