अगरतला में हिल्सा की कालाबाजारी
बंगलादेश में हिल्सा मछली पकड़ने और उसके निर्यात पर रोक लगने के कारण त्रिपुरा के अगरतला में इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई है जिससे इसकी कीमत बढ़कर 1000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
जानकारी के बंगलादेश ने 16 अक्टूबर तक हिल्सा को पकड़ने और इसका निर्यात करने पर रोक लगा दी है जिसके कारण त्रिपुरा में सीमावर्ती बाजारों को छोड़कर यह स्वादिष्ट मछली बाजारों से लगभग गायब हो गई है। लक्ष्मीपूजा के उपलक्ष्य पर हिल्सा की भारी मांग को देखते हुए विक्रताओं ने इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी है।
यहां यह मछली 1000 रुपए प्रति किलोग्राम की भारी कीमत पर बेची जा रही है। मछली विक्रेताओं ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए हिल्सा मछली को अन्य बाजारों से मंगाकर अगरतला में इसे जमा करना शुरू कर दिया है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री माणिक डे शनिवार के स्वीकार किया कि सरकार के पास मछली, सब्जियों और मांस जैसी खाद्य वस्तुओं के खुदरा बाजार को नियंत्रित करने की कोई मजबूत नीति नहीं है।
व्यापारियों का एक वर्ग इसका फायदा उठाता है जिससे इनके दाम बढ़ जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि यदि कोई खरीदार किसी वस्तु के जरूरत से ज्यादा दाम के बारे में किसी विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि यह मछली अक्टूबर के महीने में ही अंडे देती है इसलिए बंगलादेश ने इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए 16 अक्टूबर तक इसे पकड़ने और इसके निर्यात पर रोक लगा दी है।