एवरेस्ट पर शौचालय बनाए जाएँगे
नेपाल की सरकार इस सवाल पर विचार कर रही है कि एवरेस्ट पर मोबाइल शौचालयों की स्थापना की जाए। ब्रिटेन के ‘डेली टेलिग्राफ़’ समाचारपत्र के अनुसार पर्यावरण-संगठन ‘एको-हिमाल’ ने सरकार से ऐसा करने का अनुरोध किया है।
इस संगठन के कार्यकर्ताओं के अनुसार यदि एवरेस्ट पर शौचालय बना दिए जाएँगे तो हर वर्ष वहाँ जाने वाले हज़ारों पर्वतारोही उसे साफ़ रखने में सहायता कर पाएँगे।
पर्यावरणविदों के अनुसार विभिन्न प्रकार के अभियानों के कारण एवरेस्ट इस समय दुनिया का सबसे ऊँचा कूड़ाघर बना हुआ है।
नेपाल की सरकार हिमालय की चोटियों की सफ़ाई करवाने की परियोजना तैयार कर रही है।
हितेंद्र शर्मा