Skip to content

हिममानव का रहस्य

1सात देशों के वैज्ञानिक एक बार फिर हिममानव की खोज में रूस के केमेरोवो इलाके में जाएंगे। इससे पहले मॉस्को के डार्विन यूजियम में हुई एक प्रारंभिक बैठक में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ होमिनोलॉजी के वैज्ञानिक इगोव बर्टसेव और दिमित्री बायानोव ने इस बारे में अपनी मंशा जताई थी। ये दोनों 1960 से ही हिममानव की खोज में लगे हैं।
हिममानव की खोज में रूस के अलावा अमेरिका, कनाडा, स्वीडन, एस्टोनिया, मंगोलिया और चीन के शोधकर्ता एक साथ शोध करेंगे। इन शोधकर्ताओं ने मीटिंग के दौरान हिममानव के संभावित जेनेटिक्स और कई दुर्लभ फोटोग्राफ, ऑडियो और वीडियो फुटेज के बारे में चर्चा भी की।
वैज्ञानिक ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में केमेरोवो इलाके में हिममानव के दिखने की घटनाओं में तीन गुना इजाफा हुआ है। केमेरोवो मॉस्को के पूर्व में अल्ताई इलाके के नजदीक है जो यहां से करीब 3200 किलोमीटर दूर है। कुछ वैज्ञानिक तो इस इलाके में कई दर्जन हिममानव मौजूद होने की बात का अंदाजा लगा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

*
*