धुंधलके में गुवाहटी
पूर्वोतर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले असम के शहर गुवाहटी का नजारा। रात का आगाज और सिमटती शाम में बिजली से जगमगता गुवाहटी । शहर के आगे बहती ब्रह्मपुत्र नदी मानो किसी स्टेज जैसी लगती है। जिसे नीले रंग की चार से ढका गया हो। शहर के गांधी मंडप स्मारक स्थल से ये फोटो लिया गया है। गांधी मंडप शहर के दिल में स्थित सरानिया हिल पर स्थित है।