राष्ट्रगान में ‘सिंध’ की जगह ‘सिक्किम’ हो: पवन चामलिंग
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के मुताबिक सिक्कम का भारतीय संघ में विलय होने के बाद से केंद्र में इस राज्य का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि राष्ट्रगान में ‘सिंध’ शब्द के बदले ‘सिक्कम’ शब्द को रखा जाए, ताकि राज्य के लोगों में देश के प्रति एकता की भावना मजबूत हो।
पिछले दिनों दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ‘रीजनल पार्टीज एंड देयर एफिकेसी इन अडवांसिंग नेशन बिल्डिंग’ (क्षेत्रीय दल और प्रगामी राष्ट्र-निर्माण में उनका प्रभाव) विषय पर बोलते हुए चामलिंग ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए रूढ़िवादी सोच को बदलना चाहिए।
बकौल चामलिंग, ‘राष्ट्रीय एकता की हमारी सोच को मजबूत करने की दिशा में हमें रूढ़िवादी सोच और पुराने दृष्टिकोण दोनों को बदलने की जरूरत है। मैंने पहले भी सुझाव दिया था और फिर कह रहा हूं कि हमारे राष्ट्रगान में ‘सिंध’ शब्द को बदलकर क्यों न ‘सिक्किम’ कर दिया जाए।’
गौरतलब है कि 1975 में सिक्किम का भारत में विलय हुआ था। इसके बाद यह भारतीय संघ का 22वां राज्य बन गया था।