आसमां कहीं भागा तो नहीं जा रहा…
नन्हा सा यह चूजा ग्रेट क्रेस्टेड टेन्र्स(समुद्री पक्षी) को देख उडऩे की सोच रहा है, लेकिन पंखों में शायद अभी इतनी जान नही आई है। खैर… आसमां कहीं भागा तो नहीं जा रहा। यह तस्वीर ललिथ एकानायके ने एक श्रीलंकाई द्वीप पर ली है।