खतरे भी हैं हजार
एवरेस्ट पर चढ़ाई के रास्ते इतने खतरनाक हैं कि कई लोग हर साल फतेह के सपने लिए यहां पसरे खतरों के शिकार हो जाते हैं। गहरी हिम खाइयां, एवलांच (बर्फानी तूफान), फ्रॉस्ट बाइट और ऑक्सीजन की कमी जैसे खतरे यहां पग-पग पर हैं। अच्छी सेहत के साथ किस्मत भी अच्छी ही चाहिए।