Skip to content

मेडिकल सेंटर भी

जम्मू कश्मीर के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ऐसे ही और स्कूलों के बारे में भी सोच रहे हैं. साथ ही इन स्कूलों के लिए टीचर और अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था पर भी बात चल रही है।

इसके अलावा उमर अब्दुल्ला जल्द ही मोबाइल मेडिकल सेंटर लाने के बारे में भी सोच रहे हैं। ये मेडिकल सेंटर स्कूलों की ही तरह इन लोगों के साथ साथ घूमेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर डॉक्टर पास ही हो। आम तौर पर अस्पताल दूर होने से ये लोग समय रहते डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही इस दिशा में काम शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।

वैसे गुज्जर और बकरवाल समुदाय के लोगों के लिए मोबाइल स्कूल बनाने का विचार उमर अब्दुल्ला के दादा शेख अब्दु्ल्ला का था। लेकिन आतंकवाद के चलते इसे पूरा नहीं किया जा सका।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

*
*