Skip to content

मां का दुलार : बच्चे को दुलारती अल्पाका

alpacas-kiss_32031_600x450अल्पाका का इतिहास बहुत पुराना है। इसकी उत्पत्ति लगभग 1000 साल पहले हुई। यह दक्षिण अमेरिका में पायी जाती है। यह मुख्य रूप से एण्डीज पर्वत पर समुद्रतल से ३५०० मीटर की ऊंचाई तक मिलती है। यह दक्षिण अमेरिकी संस्कृति की पहचान मानी जाती है। पालतू जानवर होने के कारण यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। ऊन के लिए मशहूर अल्पाका देखने में बहुत खूबसूरत होती है। अल्पाका ५२ रंगों में पायी जाती है। यह २० वर्षों तक जीवित रहती है।अमेरिका में अल्पाका की कीमत सौ डॉलर होती है। खुराक की बात करें तो अल्पाका एक महीनें में करीब २७ किलो घास खा जाती है। इसके अलावा यह कई तरह की आवाजें भी निकाल सकती है। मेल अल्पाका को व्यस्क होने में लगभग एक से तीन साल लग जाते हैं जबकि फीमेल अल्पाका १२ से २४ महीनों में व्यस्क हो जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

*
*