Skip to content

उत्तराखंड ने बनाया भालू के लिए एक्शन प्लान

fakim-wildlife-sanctuary-2देहरादून। आगामी नवंबर में दिल्ली में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय भालू कांफ्रेंस के मद्देनजर उत्तराखंड में भी तैयारियां शुरु हो गई हैं। प्रदेश के वन विभाग ने भालुओं के संरक्षण को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है। उत्तराखंड में भालुओं की संख्या लगभग 2200 के आसपास है। लेकिन भालुओं के शिकार और अंगों की तस्करी से विभाग और सरकार चिंतित है। एक्शन प्लान में भालुओं के संरक्षण के लिए छह बिंदु तैयार किए गए हैं। इनमें भालुओं के प्राकृतिक आवास में सुधार, शिकार और अवैध व्यापार पर रोक, जनसंख्या प्रबंधन, भालू-मानव संघर्ष रोकथाम, रिसर्च व मॉनिटरिंग और भालुओं से संबंधित नीतियां और कानून बनाना शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

*
*