Skip to content

दो घाटियों की सुंदर सैरगाह: चिंदी

एजेंसी. शि्मला।  हिमाचल में कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला शिमला आदि ऐसी बहुत से डेस्टेशन हैं, जिस ओर प्रकृति प्रेमी अक्सर रुख किया करते हैं। लेकिन चिंदी व कारसोग की खूबसूरती अभी भी छिपी हुई है। ये ऐसी दो घाटियां हैं, जो भले ही लोगों को याद न आती हों, मगर यहां बिताए गए वे सुकून के पल हमेशा हमारी यादों में कैद हो जाते हैं।

सेबों के लिए मशहूर चिंदी 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इन दिनों यहां जाना इसीलिए भी मनमोहक हो जाता है, क्योंकि चारों ओर फूल ही फूल नजर आते हैं। चिंदी की ओर जाने वाली सड़क कुछ संकरी है, हालांकि भीड़-भाड़ से दूर होने की वजह से यहां कोई दिक्कत नहीं आती।

नालदेहरा से होते हुए आप सतलुत नदी के किनारे पार होते हुए करीब 32 किलोमीटर त्तता पानी पार करते हैं। यहां की खासियत यह है कि गर्म पानी के झरने हैं। यहां के ठंडे मौसम की सैर करते झरने में स्नान करना पर्यटकों को खूब भाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

*
*