इनकी प्यास है बड़ी
विजेताओं का चुनाव दर्शकों के मतों के आधार पर भी हुआ। स्थानों की श्रेणी में पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड मिला एडम खोश की इस तस्वीर को। इस तस्वीर का शीर्षक है, ‘आइसबर्ग हंटर्स’ और कैप्शन है ‘ बर्फ की चट्टान से बर्फ का टुकड़ा तोड़ लेना इनिइट समुदाय के लिए पानी हासिल करने का आम तरीका है। सप्ताहांत में शिकार के दौरान हमें ये बर्फ की चट्टान मिली और ये हमारे लिए पानी हासिल करने का अच्छा मौका था।’