Skip to content

अफ्रीका के सफेद शेर

white-lions-south-africaकुदरत ने मानव को एक से एक खूबसूरत कृतियां नवाजी हैं। उनमें से कुछ वक्त के साथ साथ लुप्त हो गईं और कुछ धीरे धीरे खत्म हो रही हैं। इन्हीं कृतियों में से एक हैं सफेद शेर, जो पहले अफ्रीका के एक बड़े हिस्से में पाए जाते थे। लेकिन धीरे धीरे इनकी संख्या घटने लगी और आज ये गिने चुने ही बचे हैं। हालिया शोध और सर्वे में सामने आया है कि इनके संरक्षण के प्रयास रंग ला रहे हैं और प्राकृतिक आवासों में सफेद शेरों की तादाद धीरे धीरे ही सही लेकिन बढ़ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

*
*