Skip to content

पौंग में लौटे विदेशी मेहमान

Migratory Birds Pong lake2  कांगड़ा। मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही पौंग झील में विदेशी परिंदों ने दस्तक दे दी है। सुबह शाम पक्षियों की चहचहाहट से पौंग झील का वातावरण खुशगवार हो उठा है। पौंग झील में सावेरिया, चीन आदि देशों में ठंड बढ़ने के साथ ही बर्फ पड़ जाने से वहां से हर साल करीब 415 प्रजातियों के प्रवासी व भारतीय पक्षी अक्तूबर महीने से मार्च महीने तक अपनी कलोल से पक्षी प्रेमियों को झील की ओर खींचना शुरू कर देते हैं।

Migratory Birds Pong lake1वन्य प्राणी संरक्षण विभाग पौंग झील के बर्ड वाचर मुकेश धीमान के मुताबिक पौंग में अभी तक वार हेंडेड गीज, रूड़ी शेलडक, पिनटेल, कामन पोचार्ड, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, रीवर टर्न, ब्लैक हेंडेड गल, पालास गल, कूट, मियू गल, स्पाट बिल्ड डक, रेड शेंक, नार्दरन लैपविक और ब्राउन हेंडेड गल प्रवासी पक्षियों ने झील में दस्तक देकर अठखेलियां शुरू कर दी हैं। पिछले साल पौंग झील में एक लाख 32 हजार प्रवासी पक्षी पाए गए थे और विभाग को उम्मीद है कि जलस्तर अधिक होने के कारण इस बार डेढ़ लाख से भी ज्यादा प्रवासी पक्षी झील में दस्तक दे सकते हैं।
Migratory Birds Pong lake3
साभार अमर उजाला

Leave a Comment

Your email address will not be published.

*
*