पौंग में लौटे विदेशी मेहमान
कांगड़ा। मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही पौंग झील में विदेशी परिंदों ने दस्तक दे दी है। सुबह शाम पक्षियों की चहचहाहट से पौंग झील का वातावरण खुशगवार हो उठा है। पौंग झील में सावेरिया, चीन आदि देशों में ठंड बढ़ने के साथ ही बर्फ पड़ जाने से वहां से हर साल करीब 415 प्रजातियों के प्रवासी व भारतीय पक्षी अक्तूबर महीने से मार्च महीने तक अपनी कलोल से पक्षी प्रेमियों को झील की ओर खींचना शुरू कर देते हैं।
वन्य प्राणी संरक्षण विभाग पौंग झील के बर्ड वाचर मुकेश धीमान के मुताबिक पौंग में अभी तक वार हेंडेड गीज, रूड़ी शेलडक, पिनटेल, कामन पोचार्ड, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, रीवर टर्न, ब्लैक हेंडेड गल, पालास गल, कूट, मियू गल, स्पाट बिल्ड डक, रेड शेंक, नार्दरन लैपविक और ब्राउन हेंडेड गल प्रवासी पक्षियों ने झील में दस्तक देकर अठखेलियां शुरू कर दी हैं। पिछले साल पौंग झील में एक लाख 32 हजार प्रवासी पक्षी पाए गए थे और विभाग को उम्मीद है कि जलस्तर अधिक होने के कारण इस बार डेढ़ लाख से भी ज्यादा प्रवासी पक्षी झील में दस्तक दे सकते हैं।
साभार अमर उजाला