पलायन से वीरान होते पहाड़
पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन से गांव के गांव बंजर हो रहे हैं, जो चिंता की बात है। पहाड़ को बचाने के लिए मजबूत नीतियां बनाकर समाज व सरकार को संगठित प्रयास करने होंगे।
शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी जैसी बुनियादी समस्याओं के चलते पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड जैसे राज्य में पलायन के चलते गांव के गांव खाली होना, उत्तराखंड सरकार ही नहीं, केंद्र के लिए भी चिंता का मुद्दा होना चाहिए।
पलायन के चलते खाली हो रहे पहाड़ों को भविष्य से लिए दु:खद बताते हुए कहा कि पहाड़ों में जिस तरह बाहरी लोगों का तेजी से प्रवसन हो रहा है, वह दिन दूर नहीं जब ‘पहाड़ी’ पहाड़ में ही अल्पसंख्यक हो जाएगी। यही हालत रहे तो आने वाले दशकों में राज्य का स्वरूप नष्ट हो जाएगा। उत्तराखंड सिर्फ नाम के लिए पहाड़ी राज्य होगा व इसकी स्थिति उत्तर प्रदेश के समान ही हो जाएगी। कारण जनसंख्या के आधार पर होने वाले परिसीमन से पहाड़ से विधानसभा सीटें लगातार घटती जाएंगी व मैदान में यह सीटें बढ़ती रहेंगी।
साभार दैनिक जागरण