आस्था पर बेअसर ठिठुरन
देवभूमि के पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाओं ने भले ही ठिठुरन बढ़ा दी हो, लेकिन पवित्र मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं की आस्था इस ठंड से बेअसर दिख रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। भारत-तिब्बत सीमा पर बसे देश के अंतिम गांव माणा में ब्यास गुफा व गणेश गुफा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
पहाड़ों में लगातार हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदलते ही यकायक ठंड बढ़ने लगी है। पवित्र धाम बदरीनाथ समेत देश के अंतिम गांव माणा में ठिठुरन बढ़ने से जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। हालांकि श्रद्धालुओं की आस्था पर यह ठंड बेअसर साबित हो रही है। ठंड के बावजूद माणा स्थित ब्यास गुफा, गणेश गुफा व भीम पुल के दर्शन के लिए रोजाना सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
श्रद्धालुगण पवित्र स्थानों के दर्शन के साथ ही क्षेत्र की पौराणिक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। साथ ही, ठंड के मौसम में श्रद्धालु स्थानीय लोगों द्वारा तैयार हस्त निर्मित ऊनी परिधान भी जमकर खरीद रहे हैं।
साभार दैनिक जागरण