Skip to content

कचरा बीनकर सफाई की राह

jodie-underhillएजेंसी. शिमला।  हिमाचल प्रदेश में ब्रिटिश नागरिक जूडी अंडरहिल का नाम अब अनजाना नहीं है। गार्बेज गर्ल के नाम से मशहूर जूडी ने मेक्लॉयडगंज की वादियों की खूबसूरती बरकरार रखने में बड़ी भूमिका निभाई है। जूडी अंडरहिल तो जैसे पहाड़ों की बेटी हैं। हर सुबह वे स्वयंसेवकों की टोली के साथ मिलकर कचरा बीनती हैं।

धरती को खूबसूरत बनाए रखने की इस मुहिम में अब जूडी के कई शिष्य बन गए हैं, जो उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में आने वाले सैलानी यहां कचरा फेंककर धरती की खूबसूरती को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन जूडी ये कचरा बीनकर हिमाचल की धरती और उसके पर्यावरण को बचा रही हैं। जूडी अंडरहिल बौद्ध धर्मगुरू दलाईलामा की शिष्या हैं। वे टूरिस्ट वीजा पर हिमाचल प्रदेश में तिब्बती बच्चों को पढ़ाने के लिए आईं थीं लेकिन जब उन्होंने यहां कचरे के ढेर देखे तो वे इन्हें साफ करने में जुट गईं।

वे अकेले इस राह पर चली थीं, लेकिन अब उनके साथ पूरा कारवां है। हफ्ते भर में जूडी और उनकी टीम नौ किलोमीटर के इलाके से करीब 35 बोरे कचरा इकटा करते हैं, इसमें पानी और शराब की खाली बोतलें, खाने का सामान, पुराने टेंट और कपड़े होते हैं। इस कचरे में 70 फीसदी प्लास्टिक की बोतलें होती हैं। कचरा इकटा करने के दौरान वे कचरे को सही तरीके से ठिकाने लगाने के बारे में लोगों को जागरूक करती हैं। एक वक्त था जब यह पूरा इलाका कचरे से भरा पड़ा था लेकिन अब ये काफी साफ-सुथरा हो गया है। अब लोग खुद ही इस इलाके को खूबसूरत बनाने में दिलचस्पी ले रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

*
*