मौत,मलबा औऱ मातम
तबाही की तस्वीरे केदारनाथ मंदिर सहित पूरे उत्तराखंड़ की हैं। त्रासदी कितनी बड़ी थी इसकी गवाह हैं। अब तक एक हजार लोगों के शव मिल चुके हैं। मौत का आंकड़ा दस हजार से भी ऊपर माना जा रहा है। जीवन को सामान्य होने में कितना वक्त लगेगा कोई नहीं जानता। जख्म गहरें है और दर्द जानलेवा।