बुग्यालों में पहाड़ी जिंदगी के रंग
अपनी भेड़ की ऊन उतारता गद्दी आदिवासी। गद्दी हिमाचल प्रदेश के अर्ध-घुमंतू चरवाहे हैं जो गर्मियों में हिमालय के ऊपरी इलाकों में जबकि सर्दियों में कांगड़ा व चंबा की घाटियों में उतर आते हैं। ये शिव के उपासक हैं। इनके स्थाई निवास चंबा और कुल्लू की घाटियों के बीच हैं। सौजन्यः गुरमीत ठुकराल (हिमालयन इमेजेस)