रंग-बिरंगे रिश्ते
कुल्लू घाटी में इस त्योहारी सीजन का सबसे रोचक और खास मौका होता है अपनों से मिलने का। बहुत-सी हिमालयी महिलाएं आज भी शादी के बाद इन त्योहारों पर ही अपने परिवारों से मिल पाती हैं, क्योंकि पहाड़ की चट्टानी लाइफस्टाइल इन्हें वक्त ही नहीं देती। सौजन्यः गुरमीत ठुकराल (हिमालयन इमेजेस)